शिमला - पीएम नरेंद्र मोदी का वाहन 11:08 बजे स्कैंडल प्वाइंट से गुजरा. रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूलों की बारिश करते हुए ‘स्वागत है जी स्वागत है’ के नारे पीएम के सम्मान में लगाए. रोड शो के दौरान पीएम मोदी कुछ दूरी तक पैदल चले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रिज मैदान के कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिमला में भाजपा द्वारा आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' का देश भर में प्रसारण किया जाएगा. पीएम मोदी के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत का उद्देश्य बेबाक व स्पष्ट राय प्राप्त करना, लोगों के जीवन में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को समझना और विभिन्न सरकारी योजनाओं के समन्वय के तरीके तलाशना है.
प्रधानमंत्री मोदी ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. इससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को करीब 21 हजार करोड़ रुपये की रकम अंतरित हो सकेगी. रिज मैदान में आयोजित पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. देश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण हो रहा है. भाजपा का दावा है कि 50,000 हिमाचलियों के साथ देश भर के 17 लाख लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने रहे हैं.