पटना :बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल के लिए अच्छी खबर हैं। मैट्रिक पास सिपाही को अब प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। पंचायत चुनाव को लेकर सिपाही को प्रमोशन देकर ए एस आई बनाने का आदेश दिया गया है।
सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक को यह आदेश दिया गया है। सिपाहियों के प्रमोशन को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने ये आदेश दिये। जिसके तहत इसका लाभ मैट्रिक पास सिपाहियों को ही मिलेगा। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में यह कहा गया है कि पंचायत चुनाव को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है। पंचायत चुनाव को लेकर डीजीपी ने पुलिस बल प्रतिनियुक्ति करने को कहा है। 20 सितंबर से 13 दिसंबर तक प्रोन्नति देते हुए पुलिस पदाधिकारियों की कमी पूरी की जा सकती है। प्रमोशन के दौरान कोई आर्थिक या अन्य लाभ दिया नहीं दिया जाएगा। डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया कि जरूरत के अनुसार अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की अंतर जिला प्रतिनियुक्ति भी की जाए। वही सिपाहियों को प्रमोशन देकर ए एस आई बनाने का निर्देश दिया गया है।