हैदराबाद. जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की विवादस्पद टिपण्णी के बाद एआईएमआईएम नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि भारत कोई मुर्गे की गर्दन नहीं है जिसको जो चाहे तोड़ दे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई भी भारत का किसी क्षेत्र को नहीं तोड़ सकता. यह मुल्क एक है.
इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो कोई भी इस तरह की बातें कर रहा है मैं उससे बिलकुल भी सहमत नहीं हूँ. मैं इस तरह की बकवास बातों की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ. इस तरह के बयान बिलकुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं. बता दें कि जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम एक वीडियों में भारत देश के खिलाफ भड़काऊ बात कह रहा था. शरजील अपने वीडियों में कह रहा है कि असम इंडिया से कटकर अलग हो जाये, उसके बाद ही ये लोग हमारी बातों को सुनेंगें. असम में मुसलमानो की क्या हालत है आपको पता है क्या? असम में नेशनल सिटिज़न रजिस्टर (एनआरसी) लागू हो गया है. मुसलमान डिटेंशन सेण्टर भेजे जा रहें हैं..
जल्द किया जायेगा गिरफ्तार
गौरतलब है कि शरजील इमाम का ये विवादित टिप्पणी वाला वीडियों सामने आया है तबसे हर तरफ शोर शराबा फैला हुआ है. असम और इंडिया को लेकर की गई शरजील की टिपण्णी पर असम और उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज़ किया गया है. अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हारी ने बताया कि शरजील के विरुद्ध आईपीसी की धारा 124ए, 153ए, 153बी और 505 (2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. शरजील इमाम जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.