सीएए के बहाने कार्ति ने रजनीकांत पर बोला हमला कहा- शामिल हो जाये बीजेपी में

05 FEB 2020
418  
0

चेन्‍नई. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए अभिनेता रजनीकांत को आड़े हाथों लिया. कार्ति चिदंबरम ने कहा कि रजनीकांत इधर-उधर की बाते क्यों कर रहे हैं भाजपा में शामिल क्यों नहीं हो जाते. अब उन्हें यह कहना बंद कर देना चाहिए कि वे अब खुद की पार्टी बनाएंगे. कार्ति चिदंबरम ने रजनीकांत पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी का तोता कह दिया. उन्होंने आगे कहा कि जो अपने मालिक की स्क्रिप्‍ट पढ़ रहा है. रजनीकांत को अब पहेलियाँ बुझानी बंद कर देनी चाहिए.


रजनीकांत ने कहा- मुस्लिमों को खतरा नहीं 

इससे पहले तमिल के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. सीएए का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा था कि इस कानून से देश के मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है. इसके साथ उन्होंने कहा था कि कोई हमें बताएगा कि बटवारे के समय देश में रहने वाले मुसलमानों की ये कानून कैसे नागरिक छीनेगा?

एनपीआर का किया समर्थन 

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा कि यदि इस कानून से कोई भी मुसलमान प्रभावित हुआ तो मैं उनके हक़ की आवाज उठाने वाला पहला आदमी होऊंगा. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल पॉप्‍यूलेशन रजिस्‍टर का समर्थन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एनपीआर एक बेहतर कदम है. इससे घुसपैठियों की पहचान की जा सकेगी.
 


leave a comment