कालपेट्टा. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार को निशाने पर रखते हुए जोरदार हमला बोला है. केरल के वायानाड में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित 'संविधान बचाओ' रैली में उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और नाथूराम गोडसे दोनों एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं. नरेंद्र मोदी और गोडसे में बिलकुल भी अंतर नहीं है.
मुद्दों से भटकाते हैं पीएम
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप इस बात पर ध्यान दें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं. NRC और CAA से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं, कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.'
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार देशवासियों को खुद की नागरिकता साबित करने करने को कह रही है. क्या वो तय करेंगे की मैं भारतीय हूँ या नहीं ये अधिकार उनको किसने दिया है. मैं इतना जनता हूँ कि मैं एक हिन्दुस्तानी हूँ मुझे अपनी नागरिकता साबित करने की कोई जरूरत नहीं है.