मुग़ल सराय रेल मंडल का का नाम बदलकर होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल, अधिसूचना जारी

20 JAN 2020
227  
0

चंदौली. सूबे की योगी सरकार ने सत्ता सँभालते ही प्रदेश के अनेक स्थानों के नाम बदलने की कवायद शुरू कर दी थी. इसी क्रम में अब मुग़ल सराय रेल मंडल नाम का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल कर दिया जायेगा. इसकी बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. सूबे के मुखिया सीएम योगी ने प्रदेश की कमान सँभालने के बाद सूबे के कई स्थानों के नाम बदलने शुरू कर दिए थे.

बता दें कि योगी सरकार ने ब्रिटिश काल में दिल्ली-हावड़ा रूट पर बने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने का फैसला तभी ले लिया था जब उन्होंने मुगलसराय का नाम बदलने का सुझाव केंद्र सरकार के पास भेजा था. बता दे कि इससे पहले भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से कई योजनाएं चल रहीं हैं. 

गौरतलब है उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने अक्टूबर 2018 को इलाहाबाद का नाम बदलकार प्रयागराज किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जिसे बीते वर्ष में केंद्र सरकार ने मंज़ूरी प्रदान की थी. सूबे में योगी सरकार बनने के बाद इलाहाबाद के अलावा कई अन्य जगहों के नाम भी बदलें गए हैं.


leave a comment