मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून का देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी विरोध होने के बीच भाजपा भी इस कानून के समर्थन में रैली करके आम लोगों को जानकारी दे रही है. इसी क्रम में गृहमंत्री ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित रैली को सम्बोधित करके नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े भ्रम को दूर करने का काम किया. इसी क्रम में बीजेपी ने और भी शहरों में सीएए के समर्थन में आयोजित होने वाली रैलियों का ऐलान कर दिया है.
डिप्टी सीएम करेंगे समीक्षा
22 जनवरी को मेरठ में सीएए के समर्थन में आयोजित होने वाली रैली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रैली को सम्बोधित करके लोगों को इससे जुड़ी जानकारियां देंगें. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद होंगे. उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र समीक्षा करेंगे.
2 घंटे तक मेरठ में रुकेंगे रक्षामंत्री
मेरठ के शताब्दी नगर के माधवकुंज में भारतीय जनता पार्टी ने CAA के समर्थन में रैली करने के लिए कमर कस ली है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगभग 2 घंटे तक मेरठ में मौजूद रहेंगें. और उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी करीब 4 घंटे मेरठ में बिताएंगें. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 2. 30 बजे तक रैली स्थल पर होंगे. इसके बाद वे हेलीकाप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री 11 बजे परतापुर पहुंचेंगे. इसके बाद वे उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के अफसरों के साथ फरवरी में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और फिर 12. 30 बजे रैली स्थल पर पहुंचकर रक्षामंत्री का स्वागत करेंगे.