मऊ : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के बाद, हटाए गए आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी

17 DEC 2019
230  
0

मऊ. उत्‍तर प्रदेश के मऊ जनपद में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़प के मामले में मंगलवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ ने आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी को हटा दिया है. उनकी जगह पर रविन्द्र गौड़ को तैनात किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि, मऊ आजमगढ़ रेंज में आता है.

सीएम का प्रशासन को आदेश कानून तोड़ने वालों से सख्ती से पेश आये 


मऊ में उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें भी पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रही भीड़ को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. फिलहाल मऊ  में धारा 144 लगा दी गई है. मऊ हिंसा की खबर मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ जिले के डीएम और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और उन्हें फटकार भी लगाई. वहीं, वाराणसी और सहारनपुर के डीएम से बात की . उन्होंने कहा कि प्रशासन, कानून तोड़ने वालों के साथ बेहद सख्ती से पेश आए. 

अब तक 19 हो चुके हैं गिरफ्तार 

मऊ जनपद में हुई हिंसा में वीडियो के आधार पर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अन्य को चिह्नित कर पुलिस गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने आठ संदिग्‍धों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उपद्रवियों के ऊपर एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी.
 


leave a comment