पीएम मोदी से ममता ने किया CAA, NRC का ज़िक्र, बोलें मोदी- बात करने के लिए दिल्ली आकर करें मुलाक़ात

11 JAN 2020
558  
0

कोलकाता. पीएम मोदी आज यानि शनिवार से बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता पहुंचकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच यह मुलाकात प्रोटोकॉल के तहत हुई. इसके बाद पीएम मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ममता बनर्जी ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंंत्री से कहा कि बंगाल  CCA और NRC को नहीं लागू करेगा.

ममता ने दी सलाह 

बंगाल की सीएम ममता ने प्रधानमन्त्री मोदी से मुलाक़ात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पीएम को सुझाव दिया है कि केंद्र सरकार को CCA और NRC पर दोबारा विचार करने की जरूरत है. CCA और NRC पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी से कहा कि वह यदि इस मुद्दे पर बात करना चाहती है तो समय निकालकर दिल्ली आ सकती हैं. 

कई  कार्यक्रमोँ में करेंगे शिरकत 


पीएम मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे. जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम कोलकाता में चार धरोहर घोषित इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस दौरान वे कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने की खातिर अंतिम निपटारे के अंतर्गत 501 करोड़ रुपये का चेक भी देंगे.

 
 


leave a comment