राजनीति
पटना…..राज्य में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की नई तैयारी की गई है आर्थिक अपराध इकाई ने बड़े गंगो पर बड़ी कार्रवाई की है अभी तक 175 से अधिक खाता को जप्त किया जा चुका है जिनमें अपराधियों ने पैसे भिजवाए थे. इन खातों में 4 करोड़ 80 लाख. से अधिक भिजवाए गए थे जिनमें लगभग 57 लाखों रुपए लोगों को वापस कर दिए गए हैं आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 470 सिम कार्ड को निष्क्रिय कर दिया है जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी कर चुके हैं क्या कर रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम पूरे राज्य में लगातार गैंग के खिलाफ छापेमारी में लगी है और लगातार छापेमारी चल रही है सबसे ज्यादा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी पटना आ नालंदा में हो रही है.