सारण। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार को लगातार चौथे दिन विधायक मुद्रिका प्रसाद राय द्वारा लालू की रसोई चलाया गया। बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए लालू की रसोई कारगर साबित हो रहा है। विधायक श्री राय अपने निजी कोष से लालू की रसोई चलवा रहे हैं और लोगों को पका पकाया भोजन वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में विधायक श्री राय ने बताया कि लालू की रसोई के तहत तरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतो के बाढ़ पीड़ित लोगों तक भोजन पहुंचाने की योजना है। उन्होंने बताया कि तरैया के शाहनवाजपुर में इसके लिए अस्थाई रसोई घर स्थापित की गई है। वहां भी प्रति दिन सैकड़ों लोग सुबह शाम भोजन कर रहे हैं। इसके बाद भोजन का पैकेट बनाकर गाड़ी द्वारा गांव-गांव पहुंच कर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को तरैया प्रखंड के चंचलिया, देवरिया, दियारा क्षेत्र व पोखरेड़ा इत्यादि गांवों में भोजन पहुंचाया गया। मौके पर विधायक के निजी सचिव अशोक राय, आपदा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र राय, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, मनोज यादव, उमेश राय, अशोक यादव, वीर बहादुर राय, रामजन्म राय, हरिचरण राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।