जितिन ने शुरू किया ब्राह्मण चेतना यात्रा, संगठन में नई जान फूंकने का किया प्रयास

19 NOV 2019
148  
0

लखनऊ: कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 2022 में अपनी सरकार  बनाने के सपने देख रही अपने संगठन को मजबूत करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद में जुट गई है. कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम का गठन करने के बाद अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.  दूसरी तरफ प्रियंका गांधी अपने नेतृत्व में सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. अभी तक प्रदेश के कानून व्यवस्था, किसानऔर भ्रष्टाचार के मुद्दो को लेकर चलने वाली सरकार ने एक बार फिर ब्राह्मणों को आधार बनाने में जुट गई है. 

यूपी में ब्राह्मण चेतना यात्रा की शुरूआत
 
जीतने की  चाह में कांग्रेस के वरिष्ठ ब्राम्हण नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण चेतना यात्रा का आरम्भ कर रहे है. इस यात्रा में जितिन प्रसाद ब्राह्मण के घर जायेंगे उनसे बात करेंगे,  परिवार के किसी सदस्य की बीते दिनों हत्या कर दी गई है उनसे मिल कर उनको न्याय दिलाने की बात कर प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साधेंगे. यह यात्रा मैनपुरी से आरम्भ होगी, जितिन प्रसाद मैनपुरी शहर के मोहल्ला गोपीनाथ अड्डा निवासी निवासी सुभाषचंद्र पांडेय के घर पहुंचकर उनके परिवार से बातचीत कर उनको सवेंदना देंगे, क्योंकि16 सितम्बर को मैनपुरी के भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 11 में पढ़ने वाली सुभाष चन्द्र पांडेय की 16 वर्षीय बेटी अनुष्का पांडेय की संदिग्ध मौत हो गई थी.विद्यालय प्रशासन जहां छात्रा द्वारा फांसी लगाये जाने का दावा कर रहा था. तो वहीं परिजनों द्वारा इसे हत्या बताकर स्कूल के प्रिंसिपल वार्डन समेत तीन के खिलाफ बलात्कार और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

आपको बता दें बाते कुछ दिनों में ब्राह्मणों की हत्या के कई मामले सामने आये है. 9 अक्टूबर को बस्ती में छात्रनेता आदित्य तिवारी की हत्या हुई. 12 अक्टूबर को झांसी में आग लगाकर उदैनिया परिवार के 4 सदस्यो की हत्या कर दी गई. 18 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में हिन्दुवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई. 19 अक्टूबर को मेरठ में अधिवक्ता मुकेश शर्मा की हत्या हुई. दीपावली के दिन 28 अक्टूबर को कन्नौज में 20 वर्षीय अमन मिश्रा की हत्या कर दी गई. 28 अकटूबर को ही लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमेश मिश्रा की हत्या कर दी गई. 29 अक्टूबर को अमेठी में पुलिस हिरासत में सत्य नारायण शुक्ला की मौत हो गई थी. इन सब को कांग्रेस ने मद्देनज़र रखते हुए यात्रा को सफल करेंगे 


leave a comment