स्मृति का विपक्ष पर तंज़- क्या राजनीति का स्तर इतना गिर गया कि....

30 JAN 2020
250  
0

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद व केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीते लगभग 40 दिनों से चल रहे प्रदर्शन पर हमला बोलते हुए कहा कि सारा देश देख रहा है कि नेता प्रदर्शन की आड़ में किस तरह की गतिविधियों को अंजाम दें रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वहाँ पर प्रदर्शन कर लोग जिन्ना वाली आज़ादी चाहते हैं. 

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि शाहीनबाग के मंच से बापू को भला बुरा कहा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि शाहीनबाग में जो पार्टियां 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई थी. वे अब उन प्रर्दशनकारियों का समर्थन करने में जुटे है जिन्हें जिन्ना वाली आज़ादी चाहिए. 

सिसोदिया पर साधा निशाना 

दिल्ली सरकार के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आप सरकार के मंत्री सिसोदिया शाहीनबाग के प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हैं. मै सिर्फ उनसे पूछना चाहती हूँ कि क्या राजनीती का स्तर क्या इतना ज्यादा गिर गया है कि वो अपनी हार को बर्दाश्त करने के लिए जिन्ना वाली आज़ादी की बात करने वालों के समर्थन में खड़ें हो गयें हैं.


 


leave a comment