दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में यह पहली बार हो रहा है की जब तेज गेंदबाज टीम के स्पिनर्स पर भारी पड़ रहे हैं. कोलकाता में गुलाबी गेंद से खेले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 71.4 ओवर ही क्रीज पर टिकने दिया. उन्होंने मेहमान टीम की पहली पारी 30.3 ओवर में 106 रन पर ही समेट दिया. इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज 41.4 ओवर में निपट गए.और बल्लेबाजों को भी प्रदर्शन में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नए फैब फॉर हैं और साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में टीम की कामयाबी में इन गेंदबाज़ो की अहम भूमिका है. .
67 साल का बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए है. इस साल प्रदर्शन के मामले में भारत ने तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर देशों को भी पीछे छोड़ दिया. 2019 में भारतीय पेसर्स ने 15.16 की औसत से विकेट निकाले हैं जो कि 67 साल का बेहतरीन प्रदर्शन है. लगभग पिछले 7 दशक में कोई देश इस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाया है. तो वहीं भारत के टेस्ट मैच इतिहास में तेज गेंदबाजों का यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था.
भारतीय स्ट्राइक रेट के पास कोई नहीं
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों की स्ट्राइक रेट 31 रही है जो बाकि सभी टीमों से बेहतर है.तथा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज (मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड) आते हैं और इनकी स्ट्राइक रेट 46.6 है. दोनों देशों के गेंदबाज़ो के बीच मौजूद अंतर भारतीय फास्ट बॉलर्स के लिए गर्व की बात है.
.
इशांत शर्मा ने कोलकाता टेस्ट मैच में पहली और उमेश यादव ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे. 38 साल बाद ऐसा हुआ था की जब भारत में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में दो अलग-अलग भारतीयों ने 5 विकेट लिए हैं. इन दोनों से पहले यह कपिल देव और मदन लाल ने ये अनोखा कार्य किया था.
कप्तान विराट कोहली भी करते है तारीफ
इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव की गेंदबाज़ी की तारीफ कप्तान विराट कोहली भी करते है. उन्होंने मैच के बाद कहा कि घरेलू मैचों में तेज गेंदबाजों को इसलिए सफलता मिल रही क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा है कि वे किसी भी परिस्थिति में विकेट चटका सकते हैं.उन्होंने कहा, ‘यह वैसा ही है जैसे जब हम विदेशों में खेलते है तो उन्हें अच्छा करने का भरोसा होता है. जिस तरह से ये गेंदबाजी कर रहे हैं उससे वे कही भी विकेट निकाल सकते है. हम बस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार है '