इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर परिवार के एक होने पर जोर दिया. शिवपाल यादव ने आज इटावा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिवार को एक होने का राग अलापा. पुराने समय को याद करते हुए कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह के जन्मदिन पर वह फिर से एक होना चाहते हैं. साथ ही परिवार को एक होकर चलने का संदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि वह विचार से ही समाजवादी हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाज पार्टी की पूरे प्रदेश में नींव रखा और अपने संगठन का विस्तार करते हुए यूपी के हर जिलों में संगठन खड़ा किया. शिवपाल यादव का दर्द सपा से अलग होने के बाद कई बार छलकता रहता है. इसी क्रम में आज इटावा में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मैसेज देते हुए कहा कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी का मैं बड़ा सम्मान करता हूँ. और हमेशा मैं पार्टी की गरिमा बनाते हुए चला हूँ.
शिवपाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर हम एक हो जायें तो प्रदेश में सरकार बना सकते हैं. मुझे मुख्यमंत्री का पद नहीं चाहिए. अगर भतीजा अखिलेश समझ जायेंगे तो 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन जायेगी.
गौरतलब है कि 22 नवंबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है. मुलायम सिंह के जन्मदिन को इटावा में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
ऐसा संभव हो सकता है कि मुलायम सिंह के दखल के बाद चाचा और भतीजा एक साथ दिख सकते हैं. सूबे की राजनीति में शिवपाल यादव के बयान के बाद सूबे की राजनीति की आबोहवा भी गर्म हो गई है.