किसी भी मुस्लिम नागरिक को देश से बाहर किया तो दे दूंगा इस्तीफ़ा : बीजेपी विधायक

15 JAN 2020
251  
0

गोरखपुर. बीते 10 जनवरी से प्रभाव में आने के बाद से  नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समेत मंत्री विधायक तक सब इसके समर्थन में आ गए है तथा आम लोगों को इससे जुड़ी जानकारिया भी दे रहें हैं. जनसभायें भी कर रहें हैं. सीएम योगी भी इसके समर्थन में कई जनसभाएं कर चुके है. गोरखपुर सदर के विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने भी पुराना गोरखपुर, जाहिदाबाद और वजीराबाद समेत अन्य मुस्लिम इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनसम्पर्क किया. मुस्लिमों में सीएए को लेकर व्याप्त भय पर भाजपा विधायक राधामोहन ने कहा कि अगर गोरखपुर का एक भी देश का मुस्लिम मुसलमान देश से निकाला गया तो मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दूंगा. 


उन्होंने कहा कि ये कानून द्वारा सताए प्रताड़ित लोगों को नागरिकता प्रदान करने का कानून है. इससे किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. बीजेपी विधायक राधामोहन ने कहा कि आप लोग पांच हज़ार लोगो को बुलाइये. मैं स्वयं आकर सबकी समस्या का समाधान निकालकर सबका भ्रम दूर कर दूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे मोदी जी पर विश्वास है, अमित शाह पर विश्वास है. मुस्लिम समाज को भी उन पर विश्वास करना चाहिए. राधा मोहन ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री पर 100 फीसदी विश्वास करता हूं क्योंकि वे मेरे नेता है. और मैं  ये पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ इस कानून के द्वारा देश के किसी भी नागरिक को नहीं निकाला जायेगा. मुझे चुनौती देनी है तो मैं अपनी विधानसभा की सदस्यता की चुनौती देता हूं. यदि किसी भी को निकाला गया तो मैं अपनी विधानसभा की सदस्यता से तुरंत इस्तीफ़ा दे दूंगा. 


leave a comment