बुलंदशहर में सामने आया होमगार्ड फर्जी मस्टररोल घोटाला, FIR दर्ज

28 NOV 2019
245  
0

बुलंदशहर: होमगार्ड फर्जी मस्टररोल घोटाले का एक और मामला सामने आया है. जिसके बाद SSP संतोष कुमार के निर्देश पर नगर कोतवाली में कई जिम्मेदारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद बुलंदशहर के SSP संतोष कुमार सिंह ने SP सिटी अतुल कुमार की जांच सौंपी थी. SSP की ओर से दावा किया गया कि 7 थानों के होमगार्डो की ड्यूटी में बड़ा घोटाला मिला है. जबकि 100 से अधिक होमगार्डों का फर्जी तरीक़े से मानदेय लेने के मामले सामने आ चुके है.

20 थानों की जांच रिपोर्ट अभी भी आनी बाक़ी है, जिसके बाद कई जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है. SSP ने अभी FIR में दर्ज अभियुक्तों के नाम नहीं बताए हैं. मगर SSP  की ओर से दावा किया गया  है कि इसमें शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. इससे पहले नोएडा में हुए होमगार्ड की फर्जी तैनाती दिखाकर वेतन निकालने वाले घोटालेबाजों द्वारा सुबूत को मिटने के आरोप में पांच लोगों को  गिरफ़्तार किया गया था. मामले में DGP ओपी सिंह ने कहा था कि सुनियोजित तरीके से साबुत मिटने के लिए आग लगाई गई.


आपको बता दे, की जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी एक हफ्ते पहले होमगार्डों की कथित तौर पर फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाने का घोटाला सामने आया था. इसके बाद घोटाले में शासन स्तर की एक समिति ने जांच शुरू कर दी है. मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने अपनी खुद की जांच के बाद होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की संस्तुति की थी, लेकिन शासन ने अपने स्तर से भी जांच कराने का निर्णय लिया. अब चार सदस्यीय टीम इस घोटाले की जांचकर रही है.


leave a comment