गोरखपुर : सीएम योगी रैली को सम्बोधित करके सीएए के बारे में देंगे जानकारी, शिवराज भी रहेंगे मौजूद

19 JAN 2020
171  
0

गोरखपुर. एक तरफ विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध कर रही है. तो वहीँ दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस कानून के समर्थन रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाएं करके जनता को इस कानून का महत्व समझाने की कोशिश कर रहें हैं. 

सीएम योगी अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित रैली को संबोधित कर लोगों को नागरिकता कानून से जुड़े भ्रम को दूर करेंगे. इस दौरान रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे. नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित होने इस रैली में हज़ारों की तादाद में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है. प्रदेश भाजपा महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि गोरखपुर जनपद में आयोजित रैली में हज़ारों की संख्या में लोगों व पार्टी पहुंचेंगे. कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी ने लगभग 10 हज़ार लोगों रैली में आने के लिए आमंत्रित किया है.


leave a comment