अमरोहा: जहाँ देश भर में रेप के कई वारदात रोज सुनाई देते है, वहीं उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक महिला ने फर्जी गैंगरेप का मामला पुलिस में दर्ज कराया. फर्जी गैंगरेप को सच साबित करने के लिए महिला ने सिरिंज से अपना खून निकाल कर उसे सबूत की तरह इस्तेमाल किया.
ख़बरों के मुताबिक महिला अमरोहा जिले के डगरौली इलाके में एक निजी अस्पताल चलती है महिला ने गैंगरेप का आरोप लगते हुए 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने आरोपियों के खिलाफ रेप और प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने फर्जी रेप मामले में अपने साथ कार्य करने वाले ऋषिपाल के ससुर हुक्म सिंह ,साले विष्णु व अखिलेश पर झूठे रेप का मामला दर्ज कराया था.
महिला के फर्जी शिकायत पर पुलिस ने मामले पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. और साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस को कार्रवाई के दौरान गैंग रेप के मामले में महिला पर शक होने लगा. मेडिकल रिपोर्ट के आने से सारा मामला सामने आगया.
पुलिस ने जब महिला से सख्ती बरते हुए पूछताछ की तो, महिला ने फर्जी गैंगरेप के मामले का सच बताया. महिला ने बताया की, उसने किस प्रकार घटना को सच साबित करने के लिए सिरिंज से अपना खून निकाल कर अपने कपड़ों पर लगाया. पुलिस ने महिला के इस बयान को मजिस्ट्रेट ले सामने दर्ज किया. और गैंगरेप के फर्जी मामले में गिरफ्तार लोगों को रिहा कर दिया.