संभल. बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत हिंदूवादी संगठन ने की है. इंस्टाग्राम पर विवादित ड्रेस में फोटो पोस्ट करने के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला जहां से जुड़ा हुआ है वही शिकायत करनी होगी.
पूरा मामला संभल के चंदौसी का है जहां हिंदू ह्रदय सम्राट नाम के संगठन ने फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर के खिलाफ लिखित शिकायत की है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. आपको बता दें कि भगवान राम और कृष्णा का नाम लिखे टॉप की फोटो पोस्ट करने का अभिनेत्री पर आरोप है. हालांकि पोस्ट के बाद उसे इंस्ट्राग्राम से हटा देने की बात भी कही गई है. हालांकि चंदौसी कोतवाली पुलिस ने शिकायत की प्रति ले ली है. कोतवाल धर्मपाल सिंह का फोन पर साफ कहना है कि जहां का मामला है वहां रिपोर्ट होगी. चंदौसी से इसका कोई मतलब नहीं है.