बिजनौर. सूबे के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि कि सोमवार को वेस्ट यूपी के बिजनौर से 5 दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे. गंगा यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहेंगे. बिजनौर से शुरू होने वाली ये गंगा यात्रा बिजनौर बैराज से से निकल कर मुजफ्फपुर रामराज से गुजरते हुए मेरठ जिले के हस्तिनापुर पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से गंगा यात्रा शुभारम्भ करेंगी. बलिया से शुरू होने वाली ये गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी और पश्चिम उत्तर प्रदेश से निकलने वाली गंगा यात्रा भी 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी जहा पर इन दोनों यात्राओं का समापन होगा.
पश्चिम यूपी के बिजनौर से शुरुआत
बता दें कि सीएम योगी द्वारा शुरू की गई पश्चिम उत्तर प्रदेश की गंगा यात्रा बिजनौर बैराज से शुरू बिजनौर बैराज से से निकल कर मुजफ्फपुर रामराज से गुजरते हुए मेरठ जिले के हस्तिनापुर पहुंचेगी. इसके बाद 28 जनवरी को हस्तिनापुर से यात्रा निकलकर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट होते हुए अमरोहा, तिगरी से गुजरकर बुलंदशहर पहुंच जाएगी.फिर वहां से 29 जनवरी को जनपद अलीगढ़ के सांकरा से होते हुए संभल स्थित गुन्नौर, बदायूं के कछलाघाट, शाहजहांपुर के ढ़ाईघाट चौराहा से गुजकर कासगंज के सहराघाट होते हुए फर्रुखाबाद पहुँच जाएगी. 30 जनवरी को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से कन्नौज होते हुए हरदोई राजघाट होकर कानपुर के बिठूर पहुंचेगी. जहां पर सीएम योगी द्वारा शुरू की गयी गंगा यात्रा का समापन हो जायेगा.
पूर्वी यूपी के बलिया से रवाना होगी गंगा यात्रा
दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उत्तर प्रदेश से सटे राज्य बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी गंगा यात्रा का शुभारम्भ करेंगे. बलिया के दूबे छपरा से शुरू होने वाली गंगा यात्रा गाजीपुर पहुंचेंगी. जहाँ से 28 जनवरी को ये यात्रा चलकर गाजीपुर व सैदपुर होते हुए चंदौली और डोमरी शुजाबाद होकर काशी पहुंचेगी. इसके बाद 29 जनवरी को वाराणसी के रामनगर से निकलकर गंगा यात्रा मिर्जापुर के चुनार होते हुए जनपद भदोही के सीतामढ़ी से गुजरकर प्रयागराज लाक्षागृह पहुंचेगी. वहां से 30 जनवरी को ये यात्रा कौशांबी स्थित कड़ा धाम होते हुए प्रतापगढ़ के कालाकांर और फिर रायबरेली के लालगंज होते हुए फतेहपुर ओम घाट बिठौरा होकर उन्नाव जिले के बक्सर पहुँच जाएगी.
1358 किलोमीटर का है सफर
5 दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन गंगा यात्रा उनाव के शुक्लागंज से गुजरकर कानपुर बैराज पहुंचेगी. जहाँ पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से निकली और पश्चिमी उत्त्तर प्रदेश से शुरू दोनों गंगा यात्रा आपस में मिलेंगी इसके बाद 1358 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर पहुँचने वाली दोनों यात्राओं का समापन होगा. इस यात्रा का मुख्य उदेश्य लोगों को गंगा नदी के बारे स्वच्छता और उसकी निर्मलता को बरकरार रखने हेतु जानकारी देकर उनको जागरूक करना है.