हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 900 करोड़ से अधिक के अवैध खनन घोटाले की जांच का जारी है. CBI की 3 सदस्यीय टीम को अब तक तीन दिन हो गए है.मंगलवार को दूसरे दिन CBI ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के मुनीम जयकरन सिंह को खोज करके उससे करीब 5 घंटे पूछताछ की. वहीं देर शाम CBI टीम ने खनिज विभाग में छापा मारा और जरूरी दस्तावेजों को साथ ले लिया.
खनिज विभाग से निकलते ही CBI टीम ADM और DM ने मुलाकात करते हुए वर्ष 2012 में हुए मौरंग के पट्टों के दस्तावेज मांगे हैं. साथ ही वर्ष 2012 में DM जी श्रीनिवास लू भी CBI की रडार में आते दिख रहे हैं. पता चला है कि हमीरपुर के पूर्व DM जी श्रीनिवास लू के विषय मे जानकारी जुटाना CBI ने शुरू कर दिया है. CBI ने हमीरपुर डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी से मुलाकात कर IAS जी श्रीनिवास लू से सम्बंधित मांगे दस्तावेज हैं.
आपको बता दें इस मामले में कई IAS अधिकारियों के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है. IAS जी श्रीनिवास लू समय मे हुए पट्टों की फाइलों की CBI ने की खोज की है. अब हमीरपुर के ये दूसरे DM हैं, जिनको CBI ने रडार में लिया है.