मस्जिद में हुआ विस्फोट, 3 गिरफ्तार, ATS जाँच में जुटी

13 NOV 2019
141  
0

कुशीनगर. तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बीरपट्टी में मस्जिद में हुए अचानक विस्फोट से हड़कंप मच गया. विस्फोट के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पहले तो सिलेंडर के विस्फोट की बात करती रही लेकिन जांच में लो विस्फोटक की पुष्टि होने के बाद शक की सुई टेररिस्ट कनेक्शन की तरफ घूम गई. यूपी एटीएस ने मौलवी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है. मेन आरोपी समेत 3 संदिग्ध अभी भी फरार. 

11 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस विस्फोट के मामले में पहले स्थानीय पुलिस बैट्री से विस्फोट होने का दावा कर रही थी. लेकिन अब मस्जिद में विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. इस मामले में मस्जिद के मौलवी सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें से मौलवी सहित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल विस्फोट की सूचना के बाद मौके पर एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने निरीक्षण किया, जिसमें विस्फोटक से धमाका होने की बात सामने आई है. ये लो ग्रेड विस्फोटक पदार्थ बताया जा रहा है. आशंका है कि इसे हथगोला बनाने के लिए मस्जिद में रखा गया था.

मेन आरोपी समेत 3 लोग फरार


जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मौलवी के बारे में पता चला है कि वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वहीं मामले में गांव के रहने वाले हाजी कुतबुद्दीन का नाम सामने आया है. पता चला है कि बीते अप्रैल महीने में हाजी कुतबुद्दीन ने ही मस्जिद में विस्फोटक पदार्थ लाकर रखा था. पता चला है कि विस्फोट होने के बाद से हाजी कुतबुद्दीन फरार है. पुलिस के अनुसार हाजी कुतबुद्दीन पहले भी कई अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. फिलहाल एटीएस की टीम मस्जिद के मौलवी से पूछताछ कर रही है.

PWD से रिटायर है फरार मुख्य आरोपी


इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामले में मुख्य आरोपी हाजी कुतबुद्दीन सहित 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. मौलवी के अलावा बाकी गिरफ्तार तीनों आरोपी नाबालिग हैं. मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने माना है कि आरोपी विस्फोट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकते थे.

एसपी के अनुसार हाजी कुतबुद्दीन के बारे में जानकारी मिली है कि ये PWD में बाबू के पद से रिटायर हुआ है.


leave a comment