बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सभाओं में उड़ाई जा रही सोशलडिस्टेंसिंग की धज्जियां

01 JUN 2020
173  
0

सारण।मांझी प्रखंड के फतेहपुर सरैया में रविवार को पहुँचे महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक कार्यक्रम में खुलकर सोशल डिस्ट्रक्शन की धज्जियां उड़ाई गई जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कहते हैं। वहीं उनके ही पार्टी के सांसद  इस बातों को नहीं मानने पर उतार हुए हैं ।आपको बताते चलें कि यह पूरा नजारा मांझी प्रखंड क्षेत्र का है जहां सांसद पहुचकर  फतेहपुर  मेंहंदीगंज को जोड़ने वाली एक किमी सड़क के पक्कीकरण कराने तथा जनधन खाता पर एक लाख रुपये उपलब्ध कराने और प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजबलम महतो की पत्नी राजमुनि के असामयिक निधन के बाद चार बच्चियों को अनाथ नही होने दिया जाएगा। सांसद ने मौके पर मौजूद भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यु सिंह तथा हेमनारायण सिंह से मृतक के परिजनों को गैस कनेक्शन तथा जरूरी राशन उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर भाजपा नेता उमेश तिवारी मनोज अमरजीत सिंह जदयू नेता अरविंद सिंह अशोक सिंह कुशवाहा सिकन्दर यादव तथा राजीव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे!


leave a comment