बीजेपी नेता विक्रम सैनी के बिगड़े बोल प्रियंका गाँधी के बारे में कही ये बात

28 JAN 2020
487  
0

मुजफ्फरनगर. बीजेपी नेता व मुजफ्फरनगर जिले से विधायक विक्रम सैनी ने एक विवादित बयान दिया है जिसपर बवाल खड़ा हो गया है. सीएम योगी के मंच से उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका को लेकर तंज़ कसा. बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारी बहन प्रियंका गाँधी जी हिंसक प्रदर्शन करने वाले पथरबाज़ों के घर जाकर उनका हालचाल चाल पूछकर उनको बढ़ावा देने का काम कर रहीं हैं. जिन आरोपियों ने पुलिस थानों को आग के हवाले किया और रेल की पटरियों को क्षतिग्रस्त किया उनके घरों में वे जा रही हैं और कह रहीं हैं कि कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को. उन्होंने आगे भी प्रियंका पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मैं प्रियंका बहन से कहना चाहता हूँ कि प्रियंका लाल्ली तू बजा ले जितनी भी ताली ये नरेंद्र मोदी हैं कुर्सी नहीं रहने देगा खाली.


विपक्ष लोगों को कर रहा है गुमराह 

सीएए को लेकर देश भर में हो रहे विरोध पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने विपक्ष हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की पार्टिया लोगों में सीएए को लेकर भ्रम फैला रहीं हैं. देश के युवा बिना कुछ सोचे समझे सीएए का विरोध कर रहें हैं. बता दें कि इसके पहले देवल में उन्होंने इस तरह की ही बात की थी. उन्होंने देवल में कहा था सीएए के द्वारा  बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़निस्तान से प्रताड़ना झेलकर आये लोगों को शरण दी जाएगी. हम गारंटी दे रहें हैं कि किसी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, लेकिन जिन लोगों ने घुसपैठियों को अपने घर में शरण दी हुई है उनपर लट्ठ जरूर पड़ेगा.  


leave a comment