राजनीति
कोलकाता. देश में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे बवाल के बीच इसके समर्थन में बीते दिनों देश के कुछ बुद्धजीवियों ने पत्र लिखा था. कल पीएम मोदी ने भी दिल्ली में भाजपा द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में नागरिकता कानून से जुड़ी भ्रांतियों पर से भी पर्दा उठाते हुए विपक्ष को जमकर कोसा था. इसी क्रम में बीजेपी आज पश्चिम बंगाल की राजधानी में अपने नेताओं के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाल रही है. जिसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत कर रहें हैं.