बीजेपी सरकार को शौचालयों से प्रेम हैं न कि लैपटॉप से : अखिलेश यादव

29 JAN 2020
209  
0

सुलतानपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार हमला बोला. जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को शौचालयों से प्रेम है न कि  लैपटॉप से. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा छात्रों को दिए गए लैपतापों का छात्र अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के द्वारा बनवाये गए शौचालयों की हालत खस्ता हो गई हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हमारी सरकार ने किया था. लेकिन बीजेपी सरकार इसके काम को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. इस एक्सप्रेसवे के साथ समाजवादियों का नाम जुड़ा है इसलिए सरकार इसके काम को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है.  

बीजेपी ने बर्बाद की एम्बुलेंस सेवा 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली सरकार की सारी  योजनाओ को बर्बाद करने का काम किया है. सरकार ने 108 एम्बुलेंस को ख़राब किया , 102 बर्बाद कर दी. अब हम बीजेपी सरकार से जानना चाहते हैं कि इन्होने पुलिस के नंबर को बदल दिया है लेकिन क्या पुलिस के काम करने का तरीका बदल पाए हैं.उनके सारे अधिकारी और इंजीनियर सांड पकड़ने में लगे हुए हैं.

किसान सांडों से परेशान हैं 

अखिलेश यादव ने गठबधन के मुद्दे पर कहा कि आने वाले 2022  के विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबा जी इतने अच्छे हैं कि वो अपना ही काम नहीं कर पा रहें हैं. प्रदेश में ऐसी कोई भी जगह नहीं बची है जहांपर  किसानों ने अपनी फसल को सांडो से बचाने  के लिए तार न बांधे हों.


 


leave a comment