कन्नौज दुर्घटना पर बोले अखिलेश - मृतकों के परिजनों को सरकार दे 10 -10 लाख रूपए की आर्थिक मदद, आधार है तो CCA....

11 JAN 2020
199  
0

फिरोजाबाद. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार को फ़िरोज़ाबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि CAA गरीबों और आम आदमी के खिलाफ है. गरीब आदमी कागज कहां से लाएगा. अखिलेश ने 20 दिसम्बर को हुई हिसा में मारे गए लोगो के परिजनों से मुलाकात करके मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की. उन्होंने आगे कहा पुलिस  जब खुद दोषी है तो फिर मामले की जांच कैसे कर सकती है. इसलिए मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज करें तो बेहतर होगा. 

आधार है तो.... 


सपा प्रमुख ने कहा कि CAA पूरे तरीके से गलत है. यदि ये गलत न होता तो लोग सड़क पर उतर कर इसके खिलाफ प्रदर्शन क्यों कर रहें हैं. यह कानून लोकसभा और राज्यसभा से पास भी हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि ये कानून लोगों को बांटने वाला है. यदि आपके पास आधार कार्ड है तो अन्य कागजों  कि क्या जरूरत है. 

मृतकों के परिजनों को सरकार दे मदद 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद कन्नौज में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. सरकार ने नियम के विरुद्ध जाकर बड़ी बस को कैसे परमिट दिया. और कन्नौज में बनने वाले फायर स्टेशन के काम क्यों बंद कर दिया. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10 -10 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग भी की.


 


leave a comment