आगरा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद की जिम्मेदारी सँभालने के बाद जेपी नड्डा सीएए के समर्थन में यूपी के जनपद आगरा में आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे. बीजेपी देश के अंदर सीएए के विरोध में अलग-अलग हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच इस क़ानून के समर्थन में रैली करके लोगों को जागरूक करने में जुटी है. इसके लिए भाजपा का संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करने में जुटा है. इसी क्रम में आगरा के कोठी मीना बाज़ार में होने वाली रैली की जिम्मेदारी संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने अपने कन्धों पर ले रखी है. इसके अलावा रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद रहेंगे.
अमित शाह कह चुके हैं नहीं वापस होगा सीएए
इससे पहले लखनऊ में आयजित रैली में देश के गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष चाहे जितना भी हंगामा करे नागरिकता कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी. उन्होंने राहुल गाँधी पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की भाषा एक ही हैं क्योंकि इमरान ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सुबूत मांगे थे और राहुल गाँधी ने भी सुबूत मांगकर देश को शर्मिंदा किया था. इसके अलावा उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें चुप रहने की हिदायत दी. और सीएए और एनआरसी पर विपक्ष को खुली चुनौती दी थी. बता दें कि अमित शाह की इस चुनौती को बसपा और सपा ने स्वीकार भी कर लिया है.