नोएडा: उत्तर प्रदेश जिला नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक, एक युवती को गाजियाबाद से नौकरी देने का झांसा देकर युवक ने उससे मसूरी इलाके से कार में बैठाया और दादरी लेकर पहुंचा. आरोपी शख्स ने सुनसान जगह पर ले जा कर उसके साथ रेप किया.रेप के बाद आरोपी युवक ने उससे कार से बाहर फेंक कर भाग गया. पीड़िता ने पुलिस में इस वारदात की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है.
यह घटना दादरी कोतवाली के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे की है. सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद के मसूरी की रहने वाली 22 साल की लड़की नोएडा के कॉल सेंटर में काम करती है. पांच महीने पहले वह बुलंदशहर के जहांगीराबाद में अपनी दादी के मायके गई तो पड़ोसी युवक आशिफ से बातचीत होने लगी. आशिफ शाहबेरी में फर्नीचर का काम करता है. युवती का आरोप है कि युवक ने नौकरी देने के बहाने से अपने यहां बुलाया था उस दौरान उसने ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर चलती कार में रेप किया. पीड़िता ने दादरी कोतवाली पहुंचकर FIR दर्ज कराया.
पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए आरोपियों के साथ-साथ पीड़िता की कुंडली भी खंगाल रही है. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, युवती की शिकायत पर रेप का केस दर्ज किया.जरूरी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में लगी है.