सीतापुर: जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सपने आयी है. एक महिला सिपाही ने अपने पति और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप व दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना को दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है प्रदेश में उपस्थित डायल 100 सेवा में तैनात पीड़िता ने जब पुलिस अधीक्षक को अपनी हालत के बारे में बताया तो उन्होंने केस दर्ज करने का निर्देश दिया.
खबरों के मुताबिक महिला सिपाही कोतवाली इलाके के आवास विकास कालोनी में रहती है. और आरोपी पति लखनऊ की सुरक्षा शाखा में सिपाही के पद पर काम करता है. महिला सिपाही ने आरोप लगते हुई कहा कि कुछ समय पहले वह और उसका पति घर में थे, तभी पति के तीन दोस्त आए और पति की मदद से तीन दोस्तों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. महिला सिपाही का आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर मारते-पीटते थे.
इस मामले पर सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला काफी पुराना हो चुका था. इससे पहले महिला सिपाही के पति द्वारा मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद महिला सिपाही ने गैंगरेप की घटना का मामला पुलिस में दर्ज़ कराया, इस पूरे मामले की जांच पुलिस में जारी है