रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर के सासंद आज़म खान ने हैदराबाद व संभल रेपकांड पर चिंता जताते हुए कहा हैदराबाद और संभल में जो हुआ वो किसी से भी छुपा नही है. आज पूरे देश में जो माहौल है वह काफी चिंताजनक है. इस समय देश कई तरह के संकटों का सामना कर रहा है . देश में बेरोजगारी और लाचारी निरंतर बढ़ रही है. महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं में लगातार इज़ाफा हो रहा है . आजम खान ने कहा कि ऐसी स्थिति में देश के लिए ऊपर वाले से दुआ करें.
गौरतलब है कि हैदराबाद में एक वेटेनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या कर दी गयी थी. जिसे लेकर पूरे देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं 21 नवंबर को संभल जिले में एक नाबालिग किशोरी को पड़ोस के ही युवक जीशान ने रेप के बाद जिंदा जला दिया था. गंभीर हालत में पीड़िता को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहाँ पर 9 दिनों बाद 30 नवंबर को उसने ने दम तोड़ दिया था .
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आजम खान रविवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने बीजेपी की नेता व भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लोकसभा में दिए गए विवादित बयान पर माफ़ी मांगने पर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा. प्रज्ञा ठाकुर के माफी मांगने के सवाल पर आजम खान ने कहा इससे ज्यादा दुर्भाग्य की क्या बात होगी कि, बीजेपी की सांसद ने पहले देश की संसद में नाथूराम गोडसे की तारीफ की फिर उसके बाद विपक्ष के विरोध जताने के बाद मांफी मांग ली