फतेहपुर. जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गॉंव की दलित बालिका को जबरन अगवा करके किये गए गैंगरेप के मामले में पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ जाकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात करते हुए अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है. वहीँ उसके परिवारीजनों का कहना है कि आरोपी और उसके परिजन उसके ऊपर सुलह करने का दवाब डाल रहे हैं. और कह रहे है कि यदि तुमने सुलह नहीं किया तो तुम्हे हम जान से मार देंगे.
तीन आरोपी अभी भीं फरार
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गॉंव की दलित बालिका को जबरन अगवा करके किये गए गैंगरेप के मामले के खिलाफ तकरीबन 15 दिन पहले ऍफ़आईआर दर्ज़ कराई गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले के मुख्य अभियुक्त प्रदीप को जेल भेज दिया था. लेकिन बाकी बचे तीन आरोपी अभी तक गिरफ़्तार नहीं किये जा सके है. गिरिफ्तारी से बाकी बचे वही तीन आरोपी ही पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं .
वहीँ, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जाफरगंज श्रीपाल यादव कह रहे हैं कि, मामले के बाकी बचे आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. और यदि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए तो दोषियों को बिलकुल भी नहीं बक्शा.