सगे मामाओं ने ही की थी भांजी की हत्या, दिया था आत्महत्या का रूप

04 DEC 2019
187  
0

हरदोई:  सूबे के जिला हरदोई में सगे मामाओं ने मिल कर की भांजी की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया की लड़की अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती थी. जिसका पता घर पर लगते ही घर वालो ने उसे उसके ननिहाल भेज दिया था. मृतक लड़की की उम्र महज 19 साल थी. जिसका शव झाड़ियों से मिला है. इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने दोनों मामाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

घर वालों ने भेज दिया था ननिहाल 


सूत्रों के अनुसार, लड़की के बुलाने पर प्रेमी युवक उससे मिलने उसके ननिहाल तक पहुंच गया था. और लड़की के ननिहाल वालो ने लड़की के प्रेमी को पकड़ लिया था. जिसके बाद लड़की युवक के साथ जाने की ज़िद करने लगी. लड़की की इस तरह की हरकत से नाराज उसके मामाओं ने गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. और अपने चचेरे भाई के साथ हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने लगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने बाद रिपोर्ट में लड़की की हत्या का ज़िक्र था. जिसके बाद पुलिस ने मामाओं को गिरफ्तार कर लिया. जिला हरदोई के SP आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक लड़की के गले में उसके फ्रॉक की ही प्लास्टिक की मोटी डोरी से उसका गला बंधा हुआ था. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा 


मामले के सामने आने से पहले पुलिस को यह मामला सुसाइड का लगा. लेकिन शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से लड़की की गला दबाकर की गई हत्या का सच सामने आया है. हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस को मामले की जांच से पता चलता है कि बालिका को उसके प्रेम सम्बन्ध के वजह से ननिहाल भेजा गया था. जहाँपर उसके ही सेज मामाओं  ने उसे मौत के घाट उतार दिया।


leave a comment