संभल. संभल के नखासा थाना क्षेत्र के एक कस्बे में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाई गई किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को घर पहुंचा. शव घर पहुंचते ही गॉंव में हाहाकार मच गया. परिजनों को ढांढस देने संभल विधायक नवाब इकबाल महमूद, जाट समाज की प्रदेश अध्यक्ष डॉ शालिनी राकेश समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे. जिनमे झलक रहा गुस्सा साफ़ देखा जा सकता था. जिसके बाद एहतियातन पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच किशोरी का दाह संस्कार कर दिया गया.
गौरतलब है कि 9 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आखिरकार किशोरी ने शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया . संभल विधायक नवाब इकबाल महमूद, जाट समाज की प्रदेश अध्यक्ष डॉ शालिनी राकेश समेत तमाम नेता पीड़ित के घर पहुंचे. हालांकि इस दौरान पुलिस मुस्तैद दिखी. पुलिस के अधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार को आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
घर में अकेला पाकर किया था रेप
21 नवंबर को संभल के नखासा थाना क्षेत्र में जब पीड़िता घर में अकेली थी तो उसके पड़ोसी युवक ने रेप किया और आरोपी ने पीड़ित किशोरी पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी . गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था.
फ़ास्टट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एएसपी अलोक जायसवाल ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषी युवक को सजा मिले इसलिए मामले को फ़ास्टट्रैक कोर्ट में ले जाकर पीड़िता को त्वरित न्याय दिलवाया जाएगा.