खेतों में जल रही पराली बुझाते दिखे तहसीलदार 

04 DEC 2019
354  
0


जालौन. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों एक्शन मोड में है. जहाँ एक तरफ योगी लगातार  किसी भी अफसर की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करके सीधे स्वयं उस पर सख्त कार्रवाई कर रहे है. इसका असर अफसरों के कामकाज के बदलते अंदाज़ को देखकर साफ लगाया जा सकता है. जो अफ़सर  ऑफिस में बैठकर अपने से नीचे के अधिकारियों और कर्मचारियों पर रौब झाड़ते थे. वे अब खेतों में जाकर पराली बुझा रहे हैं.

  
पहुंचे थे निरीक्षण करने 


यह मामला जालौन जनपद के केलिया गॉंव का है. जहाँ पर श्रीमान तहसीलदार जी खेतों में स्वयं पराली बुझाते दिखे। किसानों द्वारा धान काटने के बाद पराली जाने के काफी मामले सामने आने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के क्रम में कोंच तहसील के तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा केलियां गॉंव का निरीक्षण करने पहुंचे थे. किसानो के द्वारा खेतों में जलाई गयी पराली को देख, वे जल रही पराली को बुझाने के काम में लग गए.


leave a comment