जमीन विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

01 DEC 2019
170  
0

बांदा- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर अपने  बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि अमलोहरा गांव में शिवमंगल (75) और उनके बड़े बेटे रामभवन के बीच एक बीघा कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद था. इसी मामले को लेकर शुक्रवार शाम रामभवन अपने बेटे दिनेश के साथ खेत पहुंचा और दोनों ने मिलकर बुजुर्ग को लाठियों से बुरी तरह पीटा.

इसके बाद शिवमंगल की शनिवार शाम इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते  ही में मौत हो गई. बुजुर्ग को बचाने गए उसके दो अन्‍य बेटे चुन्नू और मुन्ना भी लाठियों की चपेट में आकर घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में गैर इरादतन हत्या और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज करके रामभवन और उसके बेटे दिनेश को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. शिवमंगल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं, मृतक के घायल बेटे चुन्नू ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उसके पिता आरोपी रामभवन की शिकायत लेकर ओरन पुलिस चौकी गए थे.पुलिस ने दिन भर चौकी में बैठाए रहने के बाद उन्‍हें यह कर वापस भेज दिया था कि रामभवन को समझा दिया गया है. वह अब परेशान नहीं करेगा. चुन्नू  ने कहा कि अगर पुलिस उचित कार्रवाई करती तो उनके पिता की जान बच जाती.


leave a comment