बाराबंकी. जनपद के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में देर रात बदमाशों ने एक बैंक की छत काटकर चोरी का किया प्रयास . लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई.जिसमे एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और उसके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है.
छत काटकर बैंक में घुसे
चोरी का यह मामला बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर कस्बे के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है. मिली जानकारी मुताबिक ये अपराधी काफी दिनों से बैंक में चोरी करने की योजना बना रहे थे. इसलिए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों रात का वक्त चुना. और गैस कटर की मदद से छत काटने में सफल हुए. लेकिन गश्त कर रही पुलिस की टीम ने चोरो के मंसूबो पर पानी फेर दिया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. जिसका इलाज़ जिला अस्पताल में जारी है। व उसके दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस घायल आरोपी से पूछताछ कर रही है.