धोखाधड़ी व क़र्ज़ से आहत होकर की थी सामूहिक आत्महत्या

03 DEC 2019
127  
0

गाजियाबाद. गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में हुए सामूहिक हत्याकांड में बेहद चौकाने वाला खुलासा हुआ है. परिवार का मुखिया गुलशन वासुदेव पेशे से व्यापारी था. और उसे व्यापार में लगभग 2 करोड़ का घाटा हुआ था. जिससे वह काफी परेशान रहता था. उसके भाई हरीश ने गुलशन के साढू पर आरोप लगाते हुए बताया कि साढू राकेश वर्मा ने वासुदेव के साथ धोखाधड़ी की थी. जिसके चलते गुलशन को व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ा था . वहीँ दूसरी ओर तरफ मृतकों के अपार्टमेंट की दीवारों पर लिखे सुसाइड नोट में भी राकेश वर्मा को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया गया है.  
 
आर्थिक तंगी बनी आत्महया की वजह 


एसएसपी सुधीर कुमार के मुताबिक दीवार पर लिखे सुसाइड नोट के अनुसार यह मामला आत्महत्या का है. बिजनेस में घाटे के चलते गुलशन कुमार का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. और बैंक से किये क़र्ज़ को न चूका पाने से आहत होकर उसने सामूहिक आत्महत्या करने की सोची 
गुलशन के परिवार में दो पत्निया के अलावा एक बेटा ऋतिक और बेटी किट्टू थी. सोते समय गुलशन ने पत्नियों के साथ मिलकर पहले बच्चों  का गला रस्सी से घोंटा जब वे अचेत हो गए तो उसके बाद चाकू से दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी. वही घर में पले खरगोश की भी गला दबाकर हत्या कर दी.

जींस का था बिजनेस 

 मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार दिल्ली के झिलमिल इलाके का रहने वाला था. गुलशन वासुदेव का जीन्स का कारोबार था. डेढ़ महीने पहले ही यह परिवार गाज़ियाबाद से इंदिरापुरम रहने आया था. पुलिस को घर की तलाशी के दौरान से बाउंस हुए चेक मिले हैं. 


leave a comment