पुलिस लाइन में नमाज पढ़ने के मामले में विवाद पर FIR दर्ज, जबर्दस्ती मस्जिद में पढ़ा था नमाज

30 NOV 2019
447  
0

प्रतापगढ़: पुलिस लाईन में नमाजियों और पुलिस के बीच हुई नोंकझोक का मामला.एसपी के आदेस पर आज कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज. नगर कोतवाली में 147, 149, 332, 153-B, 504 समेत धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को दोपहर में प्रतापगढ़ के पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों के नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद बनी हुई है. जिसमें AIMIM के नेता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नमाज पढ़ने की जिद्द पर अड़ गया. जिसके बाद पुलिस और AIMIM के नेताओं में झड़प हो गई. जिसके बाद समर्थकों ने पुलिस लाईन में लगे बैरियर को तोड़ते हुए पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर गये. पुलिस से हुई झड़प के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिसलाइन परिसर स्थित मस्जिद तक पहुंच गए. जिसके बाद तीन मुस्लिम युवकों ने जुमे की नमाज पढ़ी. 

मस्जिद तक जाने पहुंचने के दौरान रास्तेभर पुलिस कर्मियों ने मुस्लिम समुदाय को रोकने की पूरी कोशिश की पर नमाज़ पढ़ने आये मुस्लिम अधिवक्ताओं और नेताओं को रोकने में असफल रहे .

आपको बता दे, AIMIM के नेता इसरार अहमद ने प्रतापगढ़ पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा की पुलिस लाइन परिसर में स्थित मस्जिद में मुस्लिम भाई कई सालो से नामाज़ पढ़ते आ रहे है, लेकिन आज पुलिस ने उनको नमाज पढ़ने से रोक दिया. जिसके बाद मुस्लिम भाईयों की नमाज भी छूट गई. तो कुछ मुस्लिम भाईयों जबरन मस्जिद में जा कर नमाज़ पढ़ी

SSP सुरेन्द्र द्विवेदी ने कहा है मस्जिद पुलिसलाइन परिसर में स्थित है. अगर किसी को नमाज पढ़नी है तो वह प्रतापगढ़ पुलिस से परमीशन लेकर नमाज पढ़ सकते है. पुलिस के नियम के मुताबिक में पुलिसलाइन परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहता है.

इस मामले में आज एसपी प्रतापगढ़ के आदेश पर नगर कोतवाली में 147, 149, 332, 153-B, 504 समेत धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


leave a comment