लखनऊ. सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी के संविदा चालक और परिचालक आज से काम नहीं करेंगे. जिससे बसों की संचालन व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो जाएगी. संविदा चालक और परिचालको ने कहा की यदि उनकी मांगे नहीं पूरी होती हैं. तो उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. 40 बसों समेत लगभग 140 बसों के अचानक न चलने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
विश्व एकता व शांति महोत्सव का आगाज आज से
शहर में सिटी बसों के संचालन से आज जहाँ शहरवासियों को जहाँ जूझना पड़ेगा. इसी बीच शहर में विश्व एकता व शांति महोत्सव की भी शुरुआत हो रही है.
जिसका आयोजन सिटी मोंटेसरी इंदिरा नगर कैंपस की ओर से चार दिवसीय स्थित कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा.
ये भी रहेंगे आकर्षण का केंद्र
जूनियर नैशनल जूडो चैंपियनशिप, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, सुबह 9.30 बजे से .
बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग, एलडीए स्टेडियम, अलीगंज, सुबह 10:30 बजे.
डी हॉल का वार्षिकोत्सव, संत गाडगे ऑडिटोरियम, संगीत नाटक अकैडमी, गोमतीनगर, शाम 4 बजे.
चिन्मय मिशन की ज्ञान कथा यज्ञ में स्वामी सुबोधानंद सरस्वती का कथा वाचन, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, शाम 6:30 बजे.