दिल्ली. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक पर तंज कसा. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए. 80 दिन बीत चुके हैं. अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ. उन्होंने लिखा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी सबसे ऊपर है. अगर मामला रसूख वाले भाजपा विधायक का है तो पहले एफआईआर में देरी होती है. फिर गिरफ़्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है.
बता दें अगस्त में SC ने मामले में दर्ज 5 केसों के ट्रायल के लिए 45 दिन की समय-सीमा तय की थी. साथ ही कोर्ट ने मामले में यूपी सरकार से आंतरिक मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये रेप पीड़िता को देने का निर्देश भी दिया था. तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने साफ किया था कि सीबीआई एक्सीडेंट केस की जांच में अतिरिक्त 7 दिनों का ही एक्सटेंशन मांग सकती है वह भी अपरिहार्य परिस्थितियों में.