यूपी: थाने में पिता से मिलने गए नाबालिग से कुकर्म का किया प्रयास

11 DEC 2019
345  
0

कासगंज. उत्तर प्रदेश में इन दिनों जहाँ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ही तो, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपने रवैये से बाज़ नहीं आ रही है. आये दिन कहीं न कहीं से इनके नए-नए कारनामे सुनने को आ ही जाते हैं. अब एक नया मामला आया है सूबे के कासगंज जिले से,जहाँ पर खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. जिले के सिकंदपुर वैश्य थाने में तैनात एक सिपाही ने झगड़े के आरोप में थाने में बंद एक व्यक्ति से मिलने आये उसके 14 वर्षीय नाबालिग बेटे से कुकर्म करने का प्रयास किया. 

पीड़ित ने परिजनों से बताई आपबीती 


पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप करने के बाद कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह पर नाबालिग से कुकर्म करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित भी कर दिया गया है. बता दें कि, झगड़े के मामले में थाने में बंद अपने पिता से मिलने आए नाबालिग से हेड कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह ने कुकर्म करने का प्रयास किया था. जिसके बाद पीड़ित नाबालिग ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.  जिसके बाद परिजनों  ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी थी .

शुरू हो गयी है जांच 


पुलिस अधीक्षक कासगंज ने बताया कि, पीड़ित के परिवारीजनों की शिकायत के बाद आरोपी सिपाही पर धारा 377  के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाने में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. और इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है. जांच में सामने आने वाले तथ्यों को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


leave a comment