आजमगढ़: बेटा न होने से नाराज़ पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक़

10 DEC 2019
218  
0

आजमगढ़.  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिलें से एक बार फिर तीन तलाक देने का एक बेहद ही चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है.  यह घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव की है. जहाँ पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को केवल इस लिए तलाक दे दिया क्योंकि, उसने दो बेटियों को जन्म दिया है. लेकिन बेटा नहीं पैदा कर सकी. और पत्नी को तलाक़ देकर दूसरी शादी भी कर ली. दूसरी पत्नी से एक बेटा भी हो गया है.  लेकिन वह व्यक्ति तलाक़शुदा अपनी पहली पत्नी की किसी भी प्रकार की कोई मदद भी नहीं कर रहा है. जबकि उसकी पहली पत्नी की बेटी किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. जिसके इलाज़ में लाखों रूपये खर्च हो सकते हैं. पीड़ित महिला अपनी बीमार बेटी को लेकर इधर-उधर भटक रही है. पुलिस से भी किसी प्रकार की कोई मदद मिल रही है न ही किसी भी प्रकार के न्याय होने की आशा है.  

10  साल पहले दोनों की हुई थी शादी 


मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जिलें के मोहम्मदाबाद गोहना की रहने वाली परवीन ने आरोप लगाया है, कि उसकी और राजापुर सिकरौर के अशहद शेख की शादी वर्ष 2009 में हुई थी. पति बेटा चाहता था लेकिन दोनों बार उसके घर बेटियां पैदा हो गयी. इसके बाद अशहद शेख ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. और इसी बीच अहमद शेख अपनी पत्नी को पीटने लगा. और घर से भी भगा दिया जिसके बाद से पीड़िता अपनी बेटियों संग अपने मायके में रहने लगी. 

अपने  पति के व्यहार से आज़िज़ आकर उसने भरण-पोषण का दावा किया. जिसके बाद इस मामले में उसके पति के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया. लेकिन पुलिस ने उसे कभी कोर्ट में पेश नहीं किया. ऐसे में पीड़ित महिला अपनी बीमार बेटी को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है.  जिसके इलाज़ का खर्चा डॉक्टरों ने 4 लाख रूपये बताया है. पीड़ित महिला का दर्द जानने बाद एसपी ने न्याय का भरोसा दिलाते  हुए कड़ी कार्यवाई करने की बात कही है. और एसओ को इस सम्बन्ध में तत्काल कार्रवाई का निर्देश भी दिया.


leave a comment