गाजियाबाद. गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम के वैभव खंड के कृष्णा अपरा सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए - 805 में रहने वाले गुलशन ने ने आर्थिक तंगी व व्यापार में हुए घाटे के कारण अपनी दो पत्नियों, दो बच्चो समेत अपार्टमेंट की आठवीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
बिजनेस में हो रहे घाटे से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया जिसके बारे में सुनकर हर कोई सन्न रह गया. फ्लैट के कमरे की दीवारों पर लिखे सुसाइड नोट के अलावा गुलशन वासुदेव ने दीवारों पर पांच-पांच सौ के नोट व ब्लैंक चेकबुक भी चिपकाई थी. साथ ही दीवारों पर यह भी लिख दिया था कि सभी का अंतिम संस्कार इन्हीं पैसों से किया जाये
साढ़ू राकेश वर्मा का किया ज़िक्र
दीवारों पर लिखे सुसाइड नोट में गुलशन ने अपने साढ़ू राकेश कुमार को परिवार की मौत का जिम्मेदार ठहराया। बातचीत के दौरान मृतक के भाई हरीश ने भी राकेश वर्मा को सामूहिक हत्याकांड का जिम्मेदार बताया. जींस कारोबार में गुलशन को जो 2 करोडे का घाटा हुआ था वह घाटा भी राकेश वर्मा के कारण ही हुआ था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.